मुंबई. यहां के घाटकोपर इलाके में दो दिन पहले हुई 20 साल की गर्भवती महिला की हत्या की गुत्थी सुलझ गई है। जांच में सामने आया है कि महिला ने परिवार की मर्जी के खिलाफ कुछ महीने पहले शादी की थी। इससे नाराज पिता ने बेटी की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी। पुलिस को महिला का खून से लथपथ शव रविवार सुबह फुटपाथ पर मिला था। आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है।