मुजफ्फरनगर. 14 दिन पहले पुलिस कस्टडी से फरार हुए कुख्यात अपराधी रोहित सांडू और उसके साथी राकेश को क्राइम ब्रांच ने सोमवार देर रात मुठभेड़ में मार गिराया है। मिर्जापुर से पेशी पर लाए गए रोहित को उसके साथियों ने बीते दो जुलाई को पुलिस टीम पर मिर्च झोंककर फायरिंग करते हुए छुड़ा ले गए थे। इस दौरान गोली लगने से दरोगा दुर्ग विजय सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। रोहित पर एक लाख व राकेश पर 50 हजार इनाम घोषित था।