क्या आपने कभी काजू बादाम खाने वाला बकरा देखा है. ऐसा बकरा जिसको रोजाना करीब 500 रुपए का खाना खिलाया जाता हो. जी, हां ऐसा भी एक बकरा है राजस्थान के अलवर जिले में ककराली गांव में, जहां उसे प्रतिदिन काजू व बादाम, दूध और चना खिलाया जाता है. बकरा मालिक भले ही खुद सादी रोटी खाता हो और अपने बच्चों को भी दाल-रोटी खिलाता हो, लेकिन बकरे को सूखे मेवे खिलाना नहीं भूलता है.
प्यार से नाम रखा है मोहम्मद
क्षेत्र के लोगों और आसपास के मौलवियों की बातों पर विश्वास करें बकरे के पेट पर उभरी लकीरें अल्लाह और मोहम्मद सरीखे शब्दों का आभास कराते हैं. इसलिए इस बकरे की कीमत हजारों में नहीं बल्कि लाखों में आंकी जा रही है. बकरे की इन्हीं खूबियों को चलते इसके मालिक बुद्धु खां ने इसका नाम बड़े प्यार से 'मोहम्मद' रखा है. बुद्धु की पत्नी फज्जो बड़े लाड़ प्यार से इस बकरे को रखती है. अपने बच्चों की माफिक उसे खिलाती-पिलाती है और उसकी सेवा करती है.