Holy Shrikhand Yatra Begins and it is considered as one of the most dangerous religious yatra in India. To complete Shrikhand Yatra, Pilgrims have to visit 18,570 km and cross 8 Glaciers . It is one of the most important religious travel and there is Sacred Hindu religious believes related to the holy place.
सबसे दुर्गम होने के बावजूद लाखों की तादाद में भक्त भगवान महादेव की श्रीखंड यात्रा करने के लिए निकल पड़े है । बता दें कि हर साल श्रीखंड यात्रा करने कई लाख लोग 18,570 किमी की ऊंचाई पर 8 ग्लेशियरों को पार कर भगवान भोलेनाथ के दर्शन करते है । हिंदू धार्मिक ग्रंथों में इस पवित्र स्थान से जुड़ी कई पौराणिक मान्यताएं है जिससे इस धार्मिक स्थल की महत्ता बढ़ जाती है ।
#Shrikhandmahadevyatra #Holyreligioustravel #Lordshiva