वाराणसी. सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर भले ही प्राइवेट प्रैक्टिस के लिए बदनाम हों, लेकिन काशी के घाटों पर एक ऐसे डॉक्टर रोज घूमते हैं जो न सिर्फ वहां तमाम प्रकार दर्द से कराहते लोगों का उपचार करते हैं, बल्कि उन्हें दवा भी अपने पास से देते हैं। बीएचयू के पूर्व सीएमएस डॉ. विजय नाथ मिश्रा बीते एक साल से घाटों पर चलती फिरती ओपीडी के नाम से मशहूर हैं। वह यहां मिले 70 गंभीर रोगियों को उपचार के लिए बीएचयू में भर्ती करा चुके हैं।