वाराणसी. भोजपुरी फिल्म अभिनेता और गोरखपुर से सांसद रविकिशन शनिवार को बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर मत्था टेकने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि संसद में एक प्रस्ताव पेश किया है, जिसके तहत भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में शामिल होने की मांग की गई है। पीएम मोदी चाहेंगे तो 20 करोड़ लोगों को पहचान मिल जाएगी। राहुल गांधी पर तंज कसते हुए रवि किशन ने कहा कि वह ऐसे ही बोलते रहेंगे तो कांग्रेस विलुप्त हो जाएगी।