ऋषिकेश में गंगा नदी के ऊपर स्थित लक्ष्मण झूले को प्रशासन ने शुक्रवार को बंद कर दिया है. प्रशासन ने यह फैसला झूले की जर्जर हालत को देखते हुए लिया है. बताया जा रहा है कि झूले को मरम्मत की जरूरत है जिसके बाद प्रशासन ने एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया है. लक्ष्मण झूले के नाम से प्रसिद्ध इस पुल की नींव टूट रही है, इस कारण से इसके गिरने का खतरा बन गया है. हालांकि पुल मरम्मत के बाद एक बार फिर लोगों के लिए खोल दिया जाएगा.