बिहारशरीफ. बिहार के नालंदा जिले के नगरनौसा थाने के हाजत में गुरुवार शाम को जदयू नेता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। इस मामले में शुक्रवार सुबह बवाल हुआ। मृतक के परिजनों और गांव के लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंची पुलिस को उग्र लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। लोगों ने पथराव कर दिया, जिससे दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसपी कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे हैं। भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई है।