World Cup 2019: Virat Kohli and team looks shattered when team left the hotel | वनइंडिया हिंदी

Views 543

When Virat Kohli and team came to England, the dream of winning the World Cup in full swing and eyes was enriched. But after losing to New Zealand in the semifinal match on Wednesday, the hearts of millions of cricket fans, along with the Indian team, were broken. On Thursday, the team of Manchester team left the hotel, although due to the absence of a ticket book, the team Will remain in England right now. Most of the team members will return to India on July 14.

कोहली बिग्रेड जब इंग्लैंड पहुंची थी तो जोश से भरपूर और आंखों में वर्ल्ड कप जीतने का सपना संजोए हुए थी. लेकिन बुधवार को हुए सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड से हार के बाद भारतीय टीम के साथ-साथ करोड़ों क्रिकेट प्रशंसकों का भी दिल टूट गया,गुरुवार को भारतीय टीम ने मैनचेस्टर के टीम होटल को छोड़ दिया है हालांकि टिकट बुक ना हो पाने की वजह से टीम अभी इंग्लैंड में ही रहेगी. टीम के अधिकतर खिलाड़ी 14 जुलाई को भारत लौटेंगे, पति विराट कोहली और टीम को सपोर्ट करने अनुष्का शर्मा भी इंग्लैंड पहुंची थीं. होटल से निकलते वक्त विराट अपने फोन में बिजी दिखाई दिए और अनुष्का उनके पीछे-पीछे चलते नजर आईं।

#WorldCup2019 #ViratKohli #AnushkaSharma #RohitSharma

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS