BCCI acting President CK Khanna and COA member Diana Edulji on Thursday lauded India's performance in the World Cup following the team's heartbreaking loss against New Zealand in the semifinals.India, who had topped the league stage, did not play their potential in the knock-out game to lose by 18 runs.India's loss also fuelled speculation over Dhoni's retirement but Edulji said the the World Cup winning captain showed in the tournament that he still has a lot of cricket left in him.
टीम इंडिया के विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यजीलैंड से हारकर बाहर हो जाने के बाद, देश में सिर्फ एक ही बात की चर्चा है, कि क्या अब महेंद्र सिंह धोनी संन्यास लेंगे, अगर लेंगे तो कब लेंगे? चर्चाओं का बाजार गरम है। इस बीच बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना और प्रशासक समिति की सदस्य डायना इडुल्जी ने भी धोनी के संभावित संन्यास को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया ने विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली 18 रन की हार निराशाजनक है।
#WorldCup2019 #MSDhoni #BCCI