इंदौर. नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेघा पटकर के नेतृत्व में सेंचुरी यार्न मिल के सैकड़ों मजदूरों ने गुरुवार को संभागायुक्त कार्यालय में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान मजदूरों ने वीआरएस नहीं रोजगार चाहिए के नारे लगाए। गौरतलब है कि खरगोन जिले के सत्राटी औद्योगिक क्षेत्र में संचालित सेंचुरी यार्न के श्रमिक अपने अधिकारों और मिल प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ पिछले 1.5 साल से आंदोलन कर रहे है।