बॉलीवुड डेस्क. जॉन अब्राहम ने फिल्म बाटला हाउस के टीजर रिलीज पर अक्षय कुमार की फिल्म से क्लैश पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। जॉन ने कहा- मैं और अक्षय अच्छे दोस्त हैं, क्लैश की कोई गुंजाइश नहीं। जॉन ने कहा- हम दर्शकों को ज़्यादा चॉइस दे रहे हैं वे जो देखना चाहें ये उनके ऊपर ही रहेगा। गौरतलब है कि अक्षय और जॉन गरम मसाला, देसी बॉयज, हाउसफुल 2 में साथ काम कर चुके हैं। जॉन ने हॉलीडे रिलीज के बारे में कहा कि यह हमें बड़ी ओपनिंग देता है, इसलिए 15 अगस्त का दिन चुना।हमने पूरा गणित लगाया है और कॉन्फिडेंट हैं कि फिल्म को बेहद पसंद किया जाएगा। अक्षय कुमार की मिशन मंगल, जॉन अब्राहम की बाटला हाउस और प्रभास की साहो 15 अगस्त को रिलीज हो रही हैं।