लाइफस्टाइल डेस्क. साल के बच्चे ने 2 घंटे में 3,270 पुश-अप लगाकर रिकॉर्ड बनाया है। रशिया के इब्राहिम लियानोव को पुश-अप लगाने का शौक है और हाल ही में रशियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स शामिल किए गए हैं। सोशल मीडिया पर इब्राहिम को काफी सराहा जा रहा है और वीडियो शेयर हो रहा है।