NEW DELHI: The Central Bureau of Investigation (CBI) is carrying out searches at residence of Supreme Court lawyers Indira Jaising and Anand Grover and their Mumbai-based voluntary organisation Lawyers Collective, in connection with Foreign Contribution (Regulation) Act (FCRA) violation case.Watch video,
देश के दो मशहूर वकील इंदिरा जयसिंह और आनंद ग्रोवर के घर पर गुरुवार सुबह केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने छापेमारी की है. ये छापेमारी उनके फाउंडेशन ‘लॉयर्स कलेक्टिव’ पर विदेशी फंडिंग को लेकर चल रहे मामले में हुई है. CBI ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया था. जिसके बाद आज दिल्ली और मुंबई के उनके निवास में सर्च किया जा रहा है.देखें वीडियो
#IndiraJaising #AnandGrover #CBIRaid