बरेली के बीजेपी विधायक राजेश मिश्र की बेटी साक्षी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर सुरक्षा की गुहार लगाई है. अनुसूचित जाति के युवक से शादी करने वाली साक्षी की याचिका पर कोर्ट आज यानी गुरुवार को सुनवाई करेगा.
याचिका में साक्षी ने अपने पिता और परिवार के दूसरे लोगों से जान का खतरा बताया है. साक्षी की इस अर्जी को हाईकोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. साक्षी ने अपनी अर्जी में खुद को बालिग बताते हुए अपनी मर्जी से दलित युवक से शादी की बात भी कही है. साक्षी का आरोप है कि उसके विधायक पिता और परिवार के दूसरे लोग उनकी शादी का विरोध कर रहे हैं. साक्षी ने अदालत से अपने और पति के लिए सुरक्षा मुहैया कराए की मांग की है. याचिका में बरेली पुलिस पर भी विधायक पिता के दबाव में काम करने का आरोप लगाया गया है.