मुंबई. शहर के गोरेगांव इलाके में बुधवार रात करीब 10 बजे डेढ़ साल का एक मासूम बच्चा नाले में गिर गया। नाले के आसपास बच्चे के टहलते वक्त का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। दमकल कर्मी लगातार 11 घंटे से रेस्क्यू कर रहे हैं। यह नाला ईस्ट अम्बेडकर नगर में है।