अलीगढ़. गांधीनगर में भाजपा पार्षद अलका गुप्ता व उनके पति योगेश गुप्ता की दबंगई का मामला सामने आया है। मंदिर से पूजापाठ कर घर लौट रही बेटी को पड़ोसी के कुत्ते ने दौड़ाया तो पार्षद व उनके पति ने पड़ोसी लड़के को घर में बंदकर बेरहमी से पीटा। इसके बाद अपने रसूख का इस्तेमाल करते हुए झूठी कहानी बनाकर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोप है कि, पार्षद ने थाने में भी पिटाई की। लड़के की मौत की अफवाह से इलाके के लोग पार्षद के घर पहुंच गए और तोड़फोड़ की। सूचना पाकर पहुंची पुलिस के सामने भी भीड़ ने पति योगेश गुप्ता की जमकर पिटाई की। किसी तरह पुलिस ने उन्हें बचाया।