जमीन के लिए बेटे ने गला घोंटकर की मां की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Views 3

60 year old mother killed by son for property

फर्रुखाबाद। यूपी के फर्रुखाबाद में कलयुगी बेटे ने अपनी मां की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारे बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, बेटा नशे का आदी था और मां पर जमीन के बंटवारे का दबाव बना रहा था, लेकिन मां उसकी बात नहीं मान रही थी।

कोतवाली क्षेत्र के गांव लखनपुर निवासी विद्यादेवी (60) के पति जय सिंह की मौत हो चुकी थी। विद्यादेवी के पांच बेटे हैं। मंझला बेटा धनपाल नशा करने का आदी है। धनपाल अपनी मां पर जमीन का बंटवारा करने का दबाव बना रहा था, लेकिन वह बंटवारा नहीं कर रही थी। इससे नाराज होकर वह दिल्ली चला गया। वहां अपनी पत्नी को भी साथ ले गया। कुछ दिन बाद वह पत्नी को दिल्ली में छोड़कर फिर गांव आ गया और भाई ब्रजपाल के साथ रहने लगा। विद्यावती बड़े बेटे राजा उर्फ राजेश्वर के पास रहती थी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS