Rohit Sharma breaks a huge record by overtaking Sangakkara's record of 4 centuries in 2015, scoring his 5th century of this World Cup. No other batsman has hit more than 4 centuries in a single CWC edition. Rohit is also well on his way to overtake Sachin Tendulkar's record of most runs scored in a single World Cup.
टीम विराट के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के बल्ले की धूम वर्ल्ड कप में में लगातार जारी है. अपने आखिरी राउंड रॉबिन लीग मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ लीड्स में मैदान पर उतरने से पहले रोहित शर्मा के निशाने पर तीन बड़े रिकॉर्ड थे, और हमने आपको इनके बारे में बताया भी था, और इनमें से रोहित ने दो बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसमें से उनका गुरु सचिन तेंदुलकर का भी एक रिकॉर्ड शामिल हैं. हालांकि सचिन का एक बड़ा रिकॉर्ड अभी बाकी रह गया है, लेकिन लगता है कि यह भी रोहित के हाथ से नहीं ही बचेगा।
#WorldCup2019 #RohitSharma #Rohit5thWorldcup100