पटना. लोकसभा चुनाव प्रचार में 'सभी मोदी चोर क्यों हैं' कहने के मामले में राहुल गांधी शनिवार को पटना की विशेष अदालत में पेश हुए। जज ने राहुल को उन पर लगे आरोप पढ़कर सुनाए। इसके बाद राहुल ने कहा कि सभी आरोप बेबुनियाद हैं। कोर्ट ने उन्हें 10 हजार रुपए के निजी मुचलके पर जमानत दे दी। यह मानहानि केस उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने दायर किया है।