सागर/बीना. भारी बारिश ने बीना में मुसीबत बढ़ा दी है। बीना के पास खिमलासा-कंजिया मार्ग पर ग्राम बिल्धव की निर्माणाधीन पुलिया के परिवर्तित मार्ग पर बारिश का पानी आ जाने के कारण रास्ता बंद हो गया। ग्राम पिपरासर की एक महिला की तबियत ज्यादा खराब होने पर ग्रामीणों ने खाट पर लेटा कर उसे अधूरी पुलिया पार कराई। इस मार्ग का निर्माण एमपीआरडीसी करवा रहा है।