वाराणसी. चार दिन पहले कैंट थाना इलाके के हाई प्रोफाइल परिवार में हुई महिला डॉक्टर की हत्या के मामले में एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इससे मौत के कारणों का रहस्य उलझ गया है। पति दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आलोक सिंह ने पुलिस को बयान दिया था कि, उनकी पत्नी की मौत सीढ़ी से गिरकर हुई थी, लेकिन सीसीटीवी में वो पत्नी को पीटते हुए नजर आ रहे हैं। दूसरे फुटेज में महिला सीधे छत से गिरते हुए दिख रही है। इस फुटेज के आधार पर मृतका के पिता ने आरोपी पति व सास-सुसर पर केस दर्ज कराया है।