Chittorgarh woman Teacher allegation on Principal for slap
चित्तौड़गढ़। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के गांव खूंटियां का राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की एक शिक्षिका ने प्रधानाध्यापक पर थपड़ मारने का आरोप लगाया है। ब्लॉक स्तर शिक्षा विभाग द्वारा दो माह बाद भी आरोपी प्रधानाध्यापक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने पर शिक्षिका ने जिला शिक्षा अधिकारी को शिकायत कर मामले में कार्रवाई की मांग की है।
प्रिंट निकालने को लेकर हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खूंटियां में कार्यरत शिक्षिका चंद्रकला चैधरी ने बताया कि वह स्कूल में परीक्षा प्रभारी है। ऑनलॉइन मार्कशीट बनाई जा रही है, जिसकी प्रिंट गंगरार से निकलवानी के लिए रुकी। लेकिन लाईट नहीं आने से प्रिंट नहीं निकाला जा सका। इसकी प्रधानाध्यपक को सूचना भी दी गई। प्रधानाध्यापक को अगले दिन प्रिंट निकलवाने के लिए स्कूल में देरी से आने की बात की तो इस बात को लेकर बहस हो गई। तब प्रधानाध्यापक ने आवेश में आकर चंद्रकला के थप्पड़ जड़ दिया।
ग्रामीणों की मौजूदगी में हुआ समझौता
उसके बाद शिक्षिका के परिवार वाले आ गए थे। ग्रामीणों के सामने समझौता हुआ कि कानूनी कार्रवाई नहीं करेंगे और विभाग की कार्रवाई कर लो। इस संबंध में चार मई को विभाग को सूचना दे दी थी लेकिन अभी कार्रवाई नहीं होने से जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक से कार्रवाई की मांग करने पर उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।