fire breaks out in oil tanker many injured
बाराबंकी। बाराबंकी में गुरुवार को लखनऊ-फैजाबाद एनएच-28 हाईवे पर रिलायंस का एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे की खबर मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और क्रेन की मदद से टैंकर को सीधा करने की कोशिश की, टैंकर तेल से भरा था इसलिए क्रेन से सीधा करते समय उसमें घर्णण हुआ और अचानक आग लग गई। आग लगने से टैंकर भरभराकर जल उठा। चश्मदीदों के मुताबिक, टैंकर में कई मीटर ऊपर तक आग की लपटें उठीं। जिसके बाद मौके पर पहुंचे फायर विभाग के कर्मचारी आग बुझाने की कोशिश में जुट गए। आग इतनी विकराल थी कि 11 फायरकर्मी और दो राहगीर उसमें झुलस गए और सीएफओ की गाड़ी भी जल गई। सभी घायल फायरकर्मियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। एक राहगीर की हालत गंभीर बताई जा रही है।