Amarnath Yatra begins and a video goes viral when ITBP Soldiers saved lives of Devotees moving towards Amarnath Temple. Actually, Sudden Landslide left everyone in shock during Amarnath Yatra and rocks where falling towards Devotees. ITBP Soldiers creates a human chain and saved the lives of Pilgrims.
अमरनाथ यात्रा की शुरूआत हो चुकी है और इसी के साथ भक्तों का जत्था बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए कठिन यात्रा की ओर बढ़ चुका है । लेकिन भूस्खलन होने के कारण यात्रियों की जान पर खतरा तब मंडराने लगा जब भक्तों की तरफ पहाड़ से पत्थर टूटकर गिरने लगे । तभी आईटीबीपी की मुस्तैदी और अपनी जान की परवाह किए बिना ही जवानों ने लुढकते पत्थरों को रोका जिससे यात्रियों की जान बच सकी ।
#Amarnathyatra #ITBP #Viralvideo