Amid Of World Cup 2019, Cricket Fans trolled Pakistani Team as it's race of Semi Finals gets impossible. As per the report, Pakistan's Next match with Bangladesh will decide it's future in ICC World Cup 2019 and it's scope to enter semi finals is next to impossible.
वर्ल्ड कप 2019 के दौरान पाकिस्तानी टीम ने सेमीफाइनल में एंट्री को लेकर काफी जद्दोजहद कर रहे है और ऐसे में फैंस सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी टीम को ट्रोल कर रहे है । बता दें कि पाकिस्तानी टीम जिस तरह से मैच खेल रही थी उससे पहले से ही अंदाजा लगाया जाने लगा था कि टीम के लिए वर्ल्ड कप का सफर काफी मुश्किल भरा होगा ।
#Worldcup2019 #Pakistaniteam #Trolled