आलीराजपुर. लंबे इंतजार के बाद शहर में बुधवार को तीन घंटे में करीब तीन इंच बारिश हुई। इससे शहर तर बतर हो गया। पटेल ब्रिज पर अल सुबह एक कार बहने लगी तो जबरन कॉलोनी सहित आसपास के युवाओं ने सूझबूझ दिखाते हुए रस्सी बांधकर कार को खिंचकर बाहर निकाला और बहने से बचा लिया। तेज बारिश से शहर की नालियों, सुक्कड़ नदी सहित अन्य छोटे बड़े नालों में जमा गंदगी और कचरा बह गया। लंबे समय बाद हुई झमाझम बारिश से लोगों में उत्साह छा गया और कई लोग पटेल ब्रिज, राक्सा पुलिया, पाला, पंचेश्वर मंदिर पर सुक्कड़ नदी का बहाव देखने के लिए पहुंचे।