खरगोन. भगवानपुरा क्षेत्र में मंगलवार दोपहर 1.30 बजे से एक घंटा तेज बारिश हुई। पहाड़ी क्षेत्र में भी जोरदार बारिश होने से कदवाली फाटा स्थित नाला उफन गया। एक घंटे तक किसान, राहगीर व विद्यार्थी पानी उतरने का इंतजार किया। पहाड़ी क्षेत्र में तेज बारिश के कारण लगभग दो घंटा रपटा तीन फीट तक डूबा रहा। दोपहर 2.30 बजे थोड़ा पानी कम होने पर वाहन निकलने का प्रयास किया। एक चालक रपटा से बाइक सहित नीचे गिर गया। उसे अन्य राहगीरों की मदद से बचा लिया।