World Cup 2019: India lose number one ODI ranking after England loss | वनइंडिया हिंदी

Views 89

India had initially taken the number one spot in the rankings from England, but have conceded that position back to the Three Lions following their defeat. England back on top once again with a points total of 6257 and a rating of 123, while India drop down to 6471 points and a rating of 122.Earlier, it was India who had a rating of 123, however the manner of their defeat may have played a part in this changing.

भारतीय टीम ने वनडे रैकिंग में अपनी नंबर वन की कुसी गवां दी है। अब वह दूसरे स्‍थान पर खिसक गया है। पिछले मैच में इंग्‍लैंड से हारने के बाद भारत के एक प्‍वांइट गवां दिया है जबकि इंग्‍लैंड ने एक प्‍वाइंट कमा लिया है। ऐसे में इंग्‍लैंड इस नंबर वन रैंकिंग पर पहुंच गया है। इंग्‍लैंड में चल रहे वर्ल्‍ड कप में मेजबान टीम से हारने के पहले भारतीय लगातार 5 मैच जीतकर अजेय रही थी। इसका फायदा उसे आईसीसी की वनडे टीम रैंकिंग में मिला था और वह नंबर वन पर काबिज इंग्‍लैंड को पछाड़कर शीर्ष टीम का ताज हथिया लिया था। भारतीय टीम 123 प्‍वाइंट्स के नंबर वन पर पहुंच गई थी।

#WorldCup2019 #INDvsENG #ODIRanking

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS