woman held hostage and physical attack
गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक युवती का अपहरण कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने दूसरे व्यक्ति के हाथों उसे बेच दिया था। उसने भी छह महीनों तक उसके उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने दो आरोपियों को नामजद करते हुए पुलिस अधीक्षक को तहरीर दी है। फिलहाल पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा है। जानकारी के अनुसार, गोंडा जिले के खरगूपुर क्षेत्र के एक गांव की निवासी युवती पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया है।