1 साल के बेटे की मौत 2 साल बाद परिजनों की तबीयत होने लगी खराब तो आत्मा लेने पहुंच गए अस्पताल

Views 276

Family reached MBS Hospital Kota For took Soul of child

कोटा। राजस्थान की शिक्षानगरी कोटा में अंधविश्वास से जुड़ा अनूठा मामला सामने आया है। यहां पर एक परिवार दो साल पहले मर चुके की आत्माा लेने के लिए एमबीएस अस्पताल पहुंच गया। परिवार ने अस्पताल परिसर में विशेष पूजा अर्चना की और फिर दावा किया अब वे अपने साथ बेटे की आत्मा लेकर जा रहे हैं।

अस्पताल में आधे घंटे तक अंधविश्वास का यह खेल चलता रहा, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। बता दें कि कोटा के पड़ोसी जिले बूंदी के हिंडोली इलाके के चेता गांव के एक बच्चे की दो साल पहले कोटा के एमबीएस अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी।

परिवार के सदस्यों की तबीयत होने लगी

एक वर्षीय उस बालक की मौत के बाद परिवार के सदस्यों की तबीयत खराब रहने लगी। घर में अशांति होने पर परिजनों ने भोपे (लोकदेवता) की शरण ली। भोपे ने मृतक की आत्मा अस्पताल में भटकने की बात बताते हुए अस्पताल से आत्मा लाने की सलाह दी। इसी के चलते बच्चे के परिवार के करीब दो दर्जन महिला पुरुष मृतक महिला की आत्मा लेने एमबीएस अस्पताल पहुंचे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS