बिसाऊ (झुंझुनूं). शहर के रेलवे स्टेशन के बाद गुरुवार दोपहर दूध से भरा एक टैंकर पलट गया। सड़क पर दूध की नदी बहने लगी। जैसे ही आसपास के लोगों को इसकी जानकारी मिली टैंकर पर दूध लेने के लिए होड़ मच गई। जिसे जो बर्तन मिला वह उसे लेकर दौड़ पड़ा।टैंकर में कुल 13 हजार लीटर दूध था, लेकिन कुछ ही देर में यह सारा दूध घरों में रखे हर छोटे बड़े बर्तनों में था। भास्कर ने जब इन घरों में जाकर पता किया तो सामने आया कि कई घरों में इस दूध से खीर बनाई गई और लोगों को बांटी भी गई। टैंकर की टक्कर से एक बिजली पोल भी टूट गया। डिस्कॉम के जेईएन मनोज ने बताया कि सूचना पर बिजली काट ली गई और टैंकर चालक से पांच हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया जाएगा।