मध्य प्रदेश के नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर के गृह नगर में भी सरकारी गेंहू और चावल की काला बाजारी हो रही है. यह बात सुनने में अजीब जरूर है लेकिन ग्वालियर में सरकारी राशन दुकान पर बिकने वाले गेंहू की कालाबाजारी का मामला सामने आया है. झांसी रोड पुलिस को गुरुवार की देर रात मुखबिर से खबर मिली थी कि जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) का सरकारी गेंहू और चावल बिकने के लिए बाजार में रवाना हुआ है.