उत्तरकाशी में थोड़ी देर की बारिश से उफना बरसाती नाला, बाज़ार में घुसा पानी

News18 Hindi 2019-06-28

Views 22

उत्तरकाशी में गुरुवार शाम मौसम की पहली बारिश ने झलक दिखा दी कि मॉनसून में किस तरह की मुसीबतें आ सकती हैं. मोरी ब्लॉक के बाज़ार में गुरुवार देर शाम बारिश से बरसाती नाला उफ़ान पर आ गया. कुछ ही देर की बारिश ने मोरी बाज़ार में मलबे के साथ भारी पानी बहने लगा जिससे कुछ घरों और दुकानों को भी नुकसान हुआ. बाज़ार में अचानक भारी पानी और मलबा आने से अफ़रा-तफ़री मच गई. बारिश से सड़क पर पेड़ टूटने से 2 घंटे रास्ता भी बंद रहा. उत्तरकाशी के ही नौगांव प्रखंड के मंजियाली गांव में आंधी तूफान आने से एक गौशाला की छत उड़ गई. गुरुवार शाम को ही नौगांव में दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के देवलसारी खंड के समीप खड़ी कार में तूफान के दौरान पेड़ गिरने से बड़ा हादसा होते-होते टला.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS