उत्तराखंड की हर चुनी हुई सरकार में कैबिनेट मंत्री का रुतबा हासिल करते रहे हरक सिंह रावत को अब भी मुख्यमंत्री न बन पाने का मलाल है और आज यह सामने भी आ गया. हरक सिंह रावत ने आज कहा कि अगर प्रीतम सिंह और इंदिरा हृदयेश साथ देते तो 2012 में वह मुख्यमंत्री बन जाते. दरअसल दो दिन पहले सदन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा था कि हरक सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनना चाहिए था. इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए हरक सिंह रावत ने कहा कि बतौर नेता प्रतिपक्ष उन्होंने राज्य में कई मामलो को सड़क से लेकर सदन तक उठाया था और इसी कारण 2012 में कांग्रेस की सरकार बनी थी. उन्होंने अपना दुर्भाग्य बताया कि इंदिरा हृदयेश और प्रीतम सिंह ने उनका साथ नहीं दिया वरना वही मुख्यमंत्री होते.