बॉलीवुड डेस्क. रणवीर सिंह इन दिनों फिल्म 83 की शूटिंग कर रहे हैं। रणवीर ने इंस्टाग्राम पर टीम इंडिया के वर्ल्डकप जीतने के 36 साल पूरे होने पर एक वीडियो शेयर किया। गौरतलब है कि 25 जून 1983 को ही इंडिया ने पहला वर्ल्डकप जीता था। इस वीडियो में विनिंग माेमेंट्स के साथ रणवीर ने धर्मशाला में फिल्म की स्टार कास्ट की तैयारी के फुटेज भी क्लब किए हैं। फिल्म में रणवीर कपिल देव की भूमिका निभाते नजर आएंगे। फिल्म का डायरेक्शन कबीर सिंह कर रहे हैं।