मुजफ्फरपुर. जूरन छपरा स्थित केजरीवाल अस्पताल में मंगलवार काे एक बच्चे की माैत के बाद परिजन अाैर अस्पताल कर्मियाें के बीच जमकर मारपीट व ताेड़फाेड़ हुई। दाेनाें पक्षाें ने लाठी-डंडे से एक-दूसरे पर हमला किया। इसमें कई चाेटिल भी हाे गए। अस्पताल अाधा घंटा से अधिक समय तक रणक्षेत्र बना रहा। इस दाैरान अन्य मरीज व उनके परिजन भी डरे-सहमे रहे। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार बच्चे के परिजन जबरन एईएस से माैत की रिपाेर्ट लिखवाना चाह रहे थे। इनकार करने पर पहले ताे सुबह 9 बजे हंगामा कर चले गए, लेकिन दाेपहर में 15 से अधिक लाेगाें के साथ दाेबारा पहुंचकर ताेड़फाेड़ व मारपीट करने लगे।