हम हमेशा से अपने वीडियो में एक चीज़ का ज़िक्र करते हुए आये है की मीडिया और फेक न्यूज़ एक दूसरे के पर्याय बन चुके है. ये बात हम युहीं नहीं कहते है, अपितु हमारी इस कथनी में पूरी conviction होता है. अच्छा, अब हमारे मीडिया के भाई-बंधुओ के लिए जो सबसे आसान निशाना बना हुआ है वो है भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।