दूल्हे और बहन की सड़क हादसे में मौत

DainikBhaskar 2019-06-25

Views 591

मथुरा. मांट थाना इलाके के नौहझील रोड पर मंगलवार की सुबह हुए सड़क हादसे में दूल्हे और उसकी बहन की मौत हो गई। जबकि दुल्हन समेत पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस हादसे के बाद दो परिवारों में मातम पसर गया है।



 





चालक को झपकी आने से हुआ हादसा

मांट थाना इलाके के आधेघड़ी बाजना निवासी पिंटू सोमवार रात सादाबाद बल्टी घड़ी गांव में बारात लेकर गया था। मंगलवार सुबह वह दुल्हन सर्वेश के साथ कार से घर लौट रहा था। लेकिन, रास्ते में नौहझील रोड पर प्रेमनगर के समीप कार चालक को झपकी आ गई, जिससे वह बेकाबू होकर बिजली के खंभे से जा टकराया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS