sp mla Abrar Ahmed congratulates bjp mp maneka gandhi
सुल्तानपुर। सपा विधायक अबरार अहमद और सुल्तानपुर से बीजेपी सांसद मेनका गांधी का चुनाव बाद फिर एक साथ दिखने का वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो के वायरल होते ही जहां सियासी हलकों में चर्चाएं हो रही हैं वहीं मेनका और विधायक के विरोधी खेमे की बेचैनी बढ़ गई है। बता दें कि चुनाव में बीएसपी से गठबंधन प्रत्याशी से जहां मेनका गांधी का छत्तीस का आंकड़ा था वहीं विधायक ने भी उनके विरुद्ध बगावती सुर अपनाया था जो आज तक बरकार है।