man beaten by people after caught attempted physical attack on girl
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में सोमवार को एक किशोरी से उसके पड़ोसी ने ही रेप का प्रयास किया। घर में घुसा पड़ोसी किशोरी को अपना शिकार बनाना चाह रहा था, लेकिन किशोरी उससे भिड़ गई और विरोध के बाद शोर मचाने पर वह भागने लगा। हालांकि, तब तक परिजन व ग्रामीण एकत्रित हो गए और युवक को घेर कर पकड़ लिया गया। आरोपी युवक दूसरे समुदाय का था, जिससे मामला और बिगड़ गया। गुस्साए लोगों ने पहले युवक की जमकर पिटाई की फिर उसे अर्धनग्न कर उसके मुंह पर कालिख पोत दी और जूते की माला पहनाई गई। युवक को पूरे बाजार में इसी तरीके घुमाकर उसकी हरकत की सजा दी गई और फिर पुलिस को फोन कर युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया।