आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 32वें मुकाबले में दो सबसे पुराने विरोधियों इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर होगी. लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर दोनों ही टीमें जीत हासिल करने के लिए ऐड़ी-चोटी का दांव लगा देंगी. मौजूदा वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन इंग्लैंड ने पाकिस्तान के बाद श्रीलंका से मैच गंवा दिया, जिसके बाद सेमीफाइनल में पहुंचने की उसकी उम्मीदों को थोड़ा झटका लगा है. अंक तालिका की बात करें तो इंग्लैंड की टीम 6 मैचों में 8 अंकों के साथ चौथे नंबर पर जरूर है लेकिन अब उसे ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत और न्यूजीलैंड से भिड़ना है, जो मौजूदा वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं हारी हैं. ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो वो 6 मैचों में 10 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है और उसका सेमीफाइनल में जाना लगभग तय है.