झांसी. कानपुर हाईवे पर सोमवार की दोपहर दो बाइक सवार ट्रक की चपेट में आने से बाल-बाल बचे। बाइक सवार युवकों ने ट्रक को रोककर चालक की पिटाई कर दी। इससे हाईवे पर करीब 30 मिनट तक हंगामे की स्थिति रही। यातायात भी रूक गया। सूचना पाकर जब तक पुलिस पहुंची, बाइक सवार मौके से फरार हो गए। पुलिस बाइक सवार युवकों की तलाश में जुट गई है।