पलक झपकते ही ओझल हो गई ढाई साल की बच्ची, मां के साथ आई थी घूमने, ये देखें CCTV

Views 4.5K

Watch CCTV: 2.5 year girl kidnapping in Jamnagar


जामनगर। गुजरात में जामनगर के लाखोटा तालाब के तट से एक ढ़ाई साल की बच्ची किडनैप कर ली गई। उसकी मां उसे अपने 4 साल के बेटे के साथ यहां घुमाने लाई थी। उसकी मां के साथ दो अन्य महिलाएं भी थीं। इसी दौरान बेटा खेलते—खेलते अचानक गलत दिशा में दौड़ने लगा। मां उसको पकड़ने के लिए पीछे दौड़ी। वह बेटे को वापस लाई, तभी देखा कि ढाई साल की बच्ची वहां से गायब हो चुकी थी। जिसके बाद मां ने तुरंत ही गार्डन सिक्युरिटी और अपने पति को सूचना दी। कर्मचारियों ने वहां लगे सीसीटीवी फुटेज पर नजर डाली। जिसमें दिखा कि एक अन्य महिला बच्ची के पास से गुजर रही थी। उसी महिला द्वारा बच्ची को किडनैप किए जाने का अंदेशा जताया गया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS