carelessness as pension cards found in waste
यूपी: सैकड़ों आयुष्मान कार्ड के बाद अब कूड़े में फेंके हुए मिले दिव्यांग पेंशन कार्ड के कई बंडल
औरैया। सरकार भले ही लाख कोशिश कर ले लेकिन सरकारी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसा ही लापरवाही का मामला यूपी के औरैया के जिला विकास भवन से सामने आया है। जहां अधिकारियों ने नए दिव्यांग पेंशन कार्डों को खाने की कैंटीन और कूड़ेदान में फिकवा दिए। अगर ऐसे ही कार्ड को फेंक दिया जाएगा तो फिर लाभार्थी योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे।