उत्तर प्रदेश पुलिस गुंडों व अपराधियों के साथ-साथ सीधे-साधे राहगीरों को भी रायफल तान कर हड़काने में लगी है. राह चलते बाईक सवार लोगों को बीच रास्ते में रिवाल्वर और रायफल दिखाकर उनकी तलाशी ली जा रही है. सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने गुंडों के एनकाऊंटर करने के आदेश भले ही दिए हों, लेकिन पुलिस को सिंघम बनने का इतना शौक चढ़ गया है कि वाहन चेकिंग के नाम पर सीधे साधे लोगों पर पिस्टल और राइफल तानकर रौब गालिब करने में लगी है. जिला बदायूं में बगरेन चौकी इंचार्ज राहुल कुमार सिसोदिया का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा जिसमें चौकी इंचार्ज राहगीरों को पिस्टल तान कर तलाशी लेते नज़र आ रहे हैं.