इंदौर. शहर में बिजली कटौती और भारी-भरकम बिजली बिल से परेशान होकर लोग अब विरोध स्वरूप सड़कों पर उतरने को मजबूर हो गए हैं। लगातार अघोषित बिजली कटौती से जहां प्रदेशभर में हाहाकार मचा हुआ है, वहीं अब हजारों रुपए के बिजली बिल आने से गुस्साए लोगों ने सोमवार को विजय नगर स्थित बिजली कंपनी का घेराव कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध कर रहे लोगों ने बिजली बिल कम करने के साथ ही पूर्व की शिवराज सरकार द्वारा लाई गई योजना (मुख्यमंत्री सरल बिजली बिल योजना) को फिर से लागू करने की मांग की।