नयी कार खरीदते समय हर कोई अपनेबजटऔर कारके फीचर्स को ध्यान में जरूर रखता है लेकिन इसके साथ
कार कितनी सुरक्षित है ये ध्यान देना भी बहुत जरूरी हो जाता है। इसलिए हमेशा ऐसी कार खरीदना बेहतर होता हैजो आपके बजट में होने के साथ ही आपको सुरक्षित भी रखे।आइए इस विडियो में जाने कि कौन सी कारहै सबसे सुरक्षित ।