RBI Governor Viral Acharya resigns six month before his team ends. As per the report, Viral Acharya is returning to the New York University Stern School of Business. Viral Acharya was supposed to end his term after completion of three years in this role.
आरबीआई डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य ने इस्तीफा दे दिया और इसी के साथ ये खबर आरबीआई के लिए बीते 7 महीनों में सबसे बड़ी है । बता दें कि इस इस्तीफे के बाद मोदी सरकार में हड़कंप है । वहीं विरल आचार्य और नियुक्त किए गए गवर्नर शक्तिकांत दास के विचारों में मतभेद थे और इन्हीं वजहों को फिलहाल आचार्य के इस्तीफे का कारण माना जा रहा है ।
#Viralacharya #Resignation #Reservebankofindia