IMEI नंबर मोबाइल का यूनीक नंबर होता है। इस नंबर की मदद से मोबाइल की सही स्थिति के बारे में पता किया जा सकता है। मोबाइल फोन के चोरी या गुम होने पर इस 15 डिजिट के IMEI नंबर की मदद से उसकी लोकेशन के बारे में जाना जा सकता है। मोबाइल जितने सिम वाला होता है मोबाइल के उतने ही IMEI नंबर होते हैं।